रुड़की। सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित खंजरपुर में पड़ोसी महिलाएं और युवतियां आपस में भिड़ने लगी, देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक- दूसरे पर झड़प पड़े, और हाथापाई करने लगे। हाथापाई में दो युवतियां घायल हो गई है, जिसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचकर एक- दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप करने लग गए। कोतवाली में भी दोनों पक्षों को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शांत करवाया। दरअसल खंजरपुर में दोपहर के समय पड़ोसी महिलाएं और युवतियों में घर के बाहर कूड़ा फेकने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों में काफी नोकझोंक होने लगी। विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ा कि महिलाओं और युवतियों ने एक- दूसरे के बाल पकड़कर हाथापाई शुरु कर दी।
तहरीर देने दोनों पक्ष थाने पहुंचे, यहां पर कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने दोनों पक्षों को शांत कराकर मामले की जांच शुरु कर दी है। मामले की जांच के बाद ही कोई एक्शन लिया जाएगा। महिला पक्ष का युवती पक्ष पर गलत संगत करने के साथ ही घर के बाहर कूड़ा फेंकने का आरोप है। इस बाबत के चलते दोनों पक्षों में झड़प हुई है। बीच रोड़ पर दोनों पक्षों में हाथापाई शुरु हुई, जिसके बाद यहां पर लोगों की भीड़ लगना शुरु हो गया। जैसे- तैसे करके लोगों द्वारा मामले को शांत करवाया गया।