हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला पेटिंयों में हुआ बंद, 28 को होगी मतगणना
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बीते दिन वोटिंग हो चुकी है, वहीं सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतगणना पेटिंयों में बंद हो गया है। चुनाव में 4305 पदों के लिए 8751 प्रत्याशी मैदान में उतरे है, सभी के भाग्य का फैसला बीते दिन हो चुका है। हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराया गया, वहीं वोटिंग प्रक्रिया सुबह आठ बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक चलती रही। मतदान को सुरक्षित व व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल की टीम भी मतदान केंद्रों पर तैनात थी। सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो चुका है, अब कल यानि 28 सितंबर को मतगणना के बाद चुनावी परिणाम घोषित किए जाएंगे।
सभी ने अपने- अपने प्रत्याशी का चयन कर दिया है। कल मतगणना के बाद यह देखना होगा कि किस प्रत्याशी को लोगों ने अपने लिए चुना है, साथ ही किन- किन प्रत्याशियों की किस्मत चमकेगी। हरिद्वार में 18 महीने बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए है, जिसके चलते लोगों ने भी बढ़- चढ़कर वोटिंग की, वहीं मतदान 88 फीसदी के आसपास रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर द्वारा बताया गया कि साढ़े पांच बजे के बाद 550 मतदाता नारसन ब्लॉक के नगला इमरती बूछ पर वोटिंग के लिए अंदर थे, जिसके चलते जिले का औसत मतदान अनुमानित 88 फीसदी के आसपास तक रहा।