सुल्तानपुर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देख चार वार्ड़ों में प्रतिदिन कराई जाएगी फॉगिंग
सुल्तानपुर। जिले में डेंगू के मामले कम होने की वजाय और बढ़ते दिख रहे है, प्रतिदिन जिले में कोई न कोई डेंगू से पीड़ित मरीज मिल ही रहा है, यह सब देख अब नगर पालिका परिषद ने शहर के चार वार्डों में प्रतिदिन फॉगिंग करने का ऐलान किया है। फॉगिंग के माध्यम से ही अब शहर में डेंगू से छुटकारा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। रोस्टर के अनुसार शहर के करौंदिया, निरालानगर, गभडिया, घासीगंज वार्ड में बीते दिन फॉगिंग कराई गई, वहीं आज और कल के लिए भी प्लॉन जारी किया गया है।
20 नवंबर तक जिले के हर एक वार्ड में फॉगिंग की जाएगी, ताकि डेंगू के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। मौसम में ठंडक के बाद भी डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। अब डेंगू के बढ़ते मामलों को देख नगर पालिका परिषद ने फॉगिंग करने का फैसला किया है, जिससे डेंगू संक्रमण पर रोकथाम लगाई जा सकेँ। इस समय जिस तरह से जिले में डेंगू के मामले बढ़ रहे है, उसे देख फॉगिंग करने का फैसला किया गया है।