उत्तराखंड

बहादराबाद ब्लॉक सभागार में हुई भारतीय पत्रकार संघ की मीटिंग

हरिद्वार। बहादराबाद ब्लॉक सभागार में आज भारतीय पत्रकार संघ की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित हुए इस मौके पर भगवानपुर नगर अध्यक्ष मुरसलीन रुड़की नगर से अध्यक्ष रजनीश शाहगल महामंत्री श्रीमती प्रीति अभिषेक आदि उपस्थित हुए तथा मंगलौर लंढौरा लक्सर पथरी हरिद्वार सभी क्षेत्र से भारतीय पत्रकार संघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया इस मीटिंग में पहुंचे दिलशाद अली जिला अध्यक्ष भारतीय पत्रकार संघ ने अपने विचार व्यक्त किए और और कहा कि प्रदेश अध्यक्ष शमीम दुर्रानी द्वारा जो हमें जिम्मेवारी सौंपी गई है हम उसको बखूबी निभा रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि आगे भी निभाते रहेंगे इस मौके पर दिलशाद अली ने पत्रकारों को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम सब एक लड़ी है और हम सब इस लड़ी में एक मौती है इसलिए हम सबको मिलजुल कर कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ते रहेंगे

बता दें की इस मौके पर जिला अध्यक्ष दिलशाद अली ने सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए ईमानदारी और निष्पक्ष पत्रकारिता करने का आह्वान किया तथा संगठन की ओर से सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को पेंसिल और डेयरी भी दी गई क्योंकि होली का पर्व नजदीक है इसी को ध्यान में रखते हुए सभी के सम्मान मैं डायरी दी गई और सभी की हौसला अफजाई की गई जिला अध्यक्ष दिलशाद अली द्वारा यह भी बताया गया कि बहादराबाद में जो भारतीय पत्रकार संघ की पहली बोडी बनाई गई थी उस बोडी ने काम सही तरीके से नहीं किया इसलिए उसको निरस्त कर दिया गया और दूसरी बोडी बनाई गई है जिसमें ब्लॉक नगर अध्यक्ष सनत शर्मा को बनाया गया है वहीं संजय लांमबा को महामंत्री और सचिव बनाया गया हैं।

इस मौके परपदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी दिए गए तथा बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष सनत शर्मा ने कहा कि ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ कार्य करूंगा और भारतीय पत्रकार संघ को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि हम भारतीय पत्रकार संघ को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे इस मौके पर काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे इस मौके पर जिला प्रवक्ता डालचंद ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकारों को सही दिशा निर्देश दिए उन्होंने सभा में बोलते हुए यह भी कहा कि हम सब मिलजुल कर एक रहे इस मौके पर हरिद्वार से आए वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और भारतीय पत्रकार संघ के आह्वान पर वह मीटिंग में पहुंचे जहां उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी पत्रकारों को ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ काम करने को कहा सभा में जिला उपाध्यक्ष धीर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज भारतीय पत्रकार संघ उत्तराखंड में ही नहीं पूरे भारत के अंदर पहले नंबर पर काम कर रहा है आज पूरे भारत में भारतीय पत्रकार संघ की अलग पहचान बनती जा रही है इस मौके पर काफी संख्या में पत्रकार संघ के सदस्य और कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Aanand Dubey / Sanjay Dhiman

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, 7505953573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *