इंदौर के युवक की मेघालय में हत्या: पत्नी निकली मास्टरमाइंड, 4 गिरफ्तार
राजा की हत्या के लिए सोनम ने मप्र से बुलाए थे सुपारी किलर, गाजीपुर में किया आत्मसमर्पण
इंदौर। मेघालय में घूमने आए इंदौर के राजा रघुवंशी की रहस्यमयी मौत की गुत्थी अब सुलझने लगी है। राज्य की पुलिस ने खुलासा किया है कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी—जिसके पीछे खुद उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी का हाथ था। पुलिस ने इस केस में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सोनम भी शामिल है।
राज्य के डीजीपी आई. नोंग्रांग के मुताबिक, सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए पेशेवर हत्यारों को मध्य प्रदेश से बुलाया था। यह हत्याकांड 23 मई को तब अंजाम दिया गया, जब दंपती मेघालय के मावलाखियात क्षेत्र में ट्रेकिंग पर निकले थे।
आत्मसमर्पण और गिरफ्तारियां
डीजीपी ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं, हत्याकांड में शामिल तीन और आरोपियों को मध्य प्रदेश के इंदौर और उत्तर प्रदेश के ललितपुर से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से कुछ अहम सुराग भी पुलिस को मिले हैं।
केस की परतें खुलती गईं
शुरुआत में 23 मई को राजा और सोनम लापता हो गए थे। तब यह माना जा रहा था कि वे घने जंगलों में रास्ता भटक गए हैं। लेकिन दो जून को राजा का शव 150 फीट गहरी खाई से बरामद हुआ। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान पुख्ता करने के लिए परिवार ने हाथ पर बने टैटू का सहारा लिया।
राजा के शव के पास न उसका मोबाइल था, न पर्स और न ही कीमती आभूषण। सिर्फ स्मार्टवॉच ही उसके हाथ में बंधी मिली। यह भी शक को गहराने वाला था कि शव की लोकेशन और उनकी स्कूटी की आखिरी लोकेशन के बीच 25 किलोमीटर का फासला था।
चश्मदीद गाइड की गवाही बनी बड़ी कड़ी
मावलाखियात के एक गाइड अल्बर्ट पैड ने दावा किया कि 23 मई की सुबह उन्होंने सोनम और राजा को तीन अन्य पुरुषों के साथ देखा था, जो उनके साथ सीढ़ियाँ चढ़ रहे थे। गाइड ने बताया कि महिला पीछे चल रही थी और बाकी चार पुरुष आगे थे, जो हिंदी में बातचीत कर रहे थे। बाद में स्कूटी मावलाखियात के बजाय कई किलोमीटर दूर दूसरी जगह मिली, जिससे संदेह और गहरा गया।
सीएम संगमा ने की पुलिस की सराहना
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने कहा कि मात्र सात दिनों में मामले का बड़ा खुलासा कर लिया गया, जो राज्य पुलिस की दक्षता का प्रमाण है।