भगवानपुर। आज अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने भगवानपुर में श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का पुतला जलाया, और तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर आरोपी आफताब को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की, साथ ही केंद्र सरकार से लव जिहाद को लेकर सख्त कदम उठाने की भी मांग की। लव जिहाद को लेकर कठोर कानून बनाने की पूरी- पूरी आवश्यकता है, ताकि आगामी दिनों में फिर से कोई और श्रद्धा किसी आफताब के हाथों बलि न चढ़ सके। श्रद्धा वालकर हत्याकांड से हर कोई सहम रखा है, वहीं पुलिस के हाथ अभी तक कोई ठोस सबूत भी नहीं लगा है, वहीं आरोपी आफताब का पॉलीग्राफिक टेस्ट आज होने की संभावना जताई जा रही है। पॉलीग्राफिक टेस्ट कराने से आरोपी से सच उगलवाने में मदद मिलेगी।
इससे पहले बीते दिन आरोपी का टेस्ट होना था, लेकिन आफताब को बुखार आने के कारण आरोपी का टेस्ट रद्द किया गया, जिसके बाद आज आरोपी का टेस्ट करवाया जाएगा। टेस्ट के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। श्रद्धा हत्याकांड के बाद हर कोई आरोपी आफताब को फांसी पर चढ़ता देखना चाहता है। लोग जगह- जगह पर प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ फांसी की सजा की मांग कर रहे है।
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार पॉलीग्राफी टेस्ट खत्म होने के बाद नार्को किया जाता है। ये अस्पताल में होता है। इसमें आरोपी को बेहोशी की हालत में लाने के लिए दवाइयां दी जाती हैं। ऐसे में मेडिकल इमरजेंसी की जरूरत पड़ सकती है। इस कारण ये टेस्ट अस्पताल में किया जाता है। आफताब के नार्को टेस्ट की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है। हालांकि, पुलिस ने अंबेडकर अस्पताल में निवेदन पत्र दे रखा है।
आरोपी आफताब के पुतला दहन के वक्त विजेंद्र सैनी विभाग महामंत्री अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद संजय बजरंगी जिला कार्यकारी अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद अंकुश पंडित, जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल विनोद कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद रोहित पंडित, ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल मनोहर कश्यप, हिंदू केंद्र उपाध्यक्ष उमेश प्रधान, जिला उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद विक्की पंडित, राष्ट्रीय बजरंग दल सूरज मिश्रा, अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद सिंह अंकुर रावत आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।