ईरान-इजराइल संघर्ष: मिसाइल हमलों में 24 की मौत, अस्पताल और स्टॉक एक्सचेंज पर वार
तेल अवीव- ईरान ने इजराइल के कई शहरों पर भीषण मिसाइल हमले किए हैं। तेल अवीव, बीर्शेबा, रमत गान और होलोन को निशाना बनाया गया। बीर्शेबा के सोरोका अस्पताल पर सीधी मिसाइल गिरने से भारी नुकसान हुआ और कई लोग घायल हुए हैं।
तेल अवीव में हाई राइज इमारतों को नुकसान पहुंचा है, जबकि स्टॉक एक्सचेंज को भी नुकसान की खबर है। अब तक कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं।
हमले के जवाब में इजराइल ने ईरान के अराक भारी जल रिएक्टर को टारगेट किया। बताया गया है कि हमला पहले से चेतावनी देकर किया गया था। हालांकि, नुकसान की पुष्टि नहीं हो सकी है।
इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, “ईरान ने नागरिक आबादी और अस्पताल को निशाना बनाया है, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी।”
ह्यूमन राइट्स संगठनों के अनुसार, संघर्ष के सात दिनों में ईरान में 263 आम नागरिकों समेत 639 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इजराइल में करीब 24 लोगों की जान गई है और सैकड़ों घायल हुए हैं। ईरान की ओर से अब तक 400 मिसाइल और सैकड़ों ड्रोन दागे जा चुके हैं।