धर्म संसद में नफरती भाषण देने के आरोप में जेल पहुंचे जितेंद्र नारायण की आज होगी रिहाई
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की हरिद्वार स्थित रोशनाबाद जेल से आज शाम को रिहाई हो जाएगी। जितेंद्र त्यागी के जेल से रिहा होने के चलते उनके स्वागत के लिए संतो का एक प्रतिनिधिमंडल जेल परिसर में जाएगा। दरअसल 17 से 19 दिसंबर तक उत्तरी हरिद्वार वेद निकेतन में धर्म संसद आयोजित हुई थी, जिसमें जितेंद्र नारायण त्यागी भी मौजूद थे। अब यहां पर जितेंद्र नारायण ने एक भाषण दिया था, जिसे नफरती भाषण बताया गया, इसका एक वीडियों भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
इसके बाद 27 दिसंबर को नगर कोतवाली में जितेंद्र के खिलाफ नफरती भाषण देने पर मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद इस साल के शुरुआत में 13 जनवरी को पुलिस द्वारा जितेंद्र नारायण को गिरफ्तार कर हरिद्वार जेल में भेज दिया गया। अब सुप्रीम कोर्ट ने मेडकिल ग्राउंड के आधार पर 17 मई को जितेंद्र को तीन महीने की अंतरिम जमानत दी, जिसकी अवधि तीन सितंबर को पूरी हो गई थी, इसके बाद जितेंद्र ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था।
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जितेंद्र की जमानत मंजूर कर दी गई थी, जिसके बाद बीते दिन उन्हें रिहाई किया जाना था, लेकिन कोर्ट का आदेश जेल प्रशासन के पास न पहुंचने के कारण रिहाई नहीं किया, वहीं जेल प्रशासन द्वारा बताया गया कि आज आदेश पहुंचने के बाद जितेंद्र नारायण को रिहा कर दिया जाएगा।