फिल्म काली के विवादित पोस्टर मामले में फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई समेत 11 लोगों के खिलाफ कनखल पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है, वहीं बीते दिन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से प्रभारी निरीक्षक को फिल्म निर्माता की गिरफ्तारी करने को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा गया था, जिसके बाद आज हरिद्वार कनखल पुलिस द्वारा फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिल्म काली को लेकर सभी हिंदुओं के मन में काफी रोष उत्पन्न हो रखा है।
दरअसल फिल्म काली का दो जुलाई को पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें काली माता को सिगरेट पीते हुए व उनके हाथ में एलजीबीटीक्यू का प्राइड फ्लैग भी दिखाया गया है। यह सब देख हिंदुओं के मन में रोष उत्पन्न हो रखा है, वहीं फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ आरोप है, कि उन्होंने भारत व देश- विदेश में रहने वाले सनातनी हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, साथ ही उन्हें भड़काने का काम भी किया है।
हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान द्वारा बताया गया कि हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विक्रम सिंह राठौर ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ शिकायत देते हुए कहा, कि फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई ने आराध्य मां काली का विवादित पोस्टर जारी किया है, जिसने सभी हिंदुओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है, और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
फिल्म निर्माता सहित सभी पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए, जिसके बाद आज तहरीर के आधार पर कनखल पुलिस ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई, सहायक निर्माता आशा पोनाचन, राइटर एडिटर श्रवण, कैमरामैन फतीम चौधरी, कलाकार पीराकाश कनाकायाम, आडियोग्राफर तपश नायक, इमेज ग्रेडिंग राजा राजन, मेकअप आर्टिस्ट आशा पोनच्चक, नीदरा, रोडीग व दर्शी वेग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।