2023 में होने वाले आईपीएल में कार्तिकेय दिखाएंगे अपनी स्पिन का जादू
सुल्तानपुर। बल्दीराय क्षेत्र के कुवांसी बड़ाडाड़ के निवासी कार्तिकेय 2023 में होने वाले आईपीएल में एक बार फिर से अपनी स्पिन का जादू बिखेरेंगे। मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट ने कार्तिकेय को उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये पर रिटेन किया है। पिछले साल टीम के बॉलर अरशद खान के चोटिल होने पर कार्तिकेय को कुछ मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था।
यूपी पुलिस कांस्टेबल श्यामनाथ सिंह के बेटे कार्तिकेय को शुरु से ही क्रिकेट के प्रति जुनून है। पिछले साल कार्तिकेय ने मध्य प्रदेश में रणजी टॉफी को भी अपने नाम किया था जिसके बाद से वह रातों-रात सुर्खियों में आ गए थे। पिछले साल मोहम्मद अरशद खान के चोटिल होने की वजह से रिप्लेसमेंट के तौर पर आईपीएल में डेब्यू करने का उनको मौका मिला था। कार्तिकेय ने राजस्थान रॉयल्स के विरुध्द पहले ही मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर संजू सैमसन का कीमती विकेट हासिल किया था। इस साल कार्तिकेय को मुंबई इंडियंस टीम ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये पर रिटेन किया है 2023 में होने वाले आईपीएल में कार्तिकेय को फिर से अपनी स्पिन का जादू दिखाने का मौका मिलेगा।