लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाथरस हादसे में मृत लोगों के परिजनों से मिले
हाथरस। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाथरस में सिकंद्राराऊ सत्संग के दौरान मृत लोगों के परिवार से मिले। पिछले दिनों सिकंद्राराऊ के सत्संग के दौरान हुए हादसे में सैकड़ो लोगों ने अपनी जान गवा दी । सैकड़ो लोग घायल हो गए जिन लोगों का निधन हो गया हाथरस के उन पीड़ित परिवार के लोगों से राहुल गांधी ग्रीन पार्क विभव नगर में सामूहिक रूप से मिले । जिन परिवारों से मिले उसमें मृतक क्रमशः श्रीमती आशा देवी, मुन्नी देवी, ओमवती देवी, कुमारी लता मनी की परिवार से मुलाकात कर उनके दुख दर्द को साझा किया और उनका विश्वास दिलाया की पूरा कांग्रेस परिवार और वह स्वयं उनके साथ हैं।
पूरे परिवार ने अपनी व्यथा सुनाई साथ ही लता मणि की बहन वैष्णवी जो मौके पर मौजूद थी उसने बताया कि किस प्रकार वह इस त्रासदी का शिकार हुई और अपनी बहन की जान नहीं बचा पाई और अपनी आपबीती बताई। राहुल गांधी ने जब सबकी पीड़ा सुनी तो उनका हृदय द्रवित हो गया और उन्होंने कहा कि वह लोकसभा से लेकर मुख्यमंत्री तक इस बात को उठाएंगे ।और पीड़ित परिवारों का अधिक से अधिक सहयोग करने का प्रयास करेंगे। कांग्रेस पार्टी भी अपने स्तर से आप सब का पूर्ण सहयोग करेगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने राहुल गांधी को सभी परिवारों से परिचय करते हुए इन पूरे चार दिनों का घटनाक्रम भी उनको अवगत कराया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद इमरान मसूद, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया, श्रीनेत सोशल मीडिया के राष्ट्रीय पदाधिकारी मनोज त्यागी, पूर्व सीएलपी लीडर प्रदीप माथुर, पूर्व एमएलसी विवेक बंसल ,प्रदेश संगठन सचिव अनिल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी एवं पूर्व विधायक राजकुमार रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चौधरी, प्रदेश महासचिव प्रभारी मुकेश धनगर, प्रदेश सचिव प्रभारी प्रकाश निधि गर्ग, यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, के अलावा राष्ट्रीय व प्रांतीय एवं जिला शहर नगर ब्लॉक वार्ड के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।