महाप्रभु श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का हुआ शुभारंभ
करूं मैं भक्ति प्रभु तेरी, करूं मैं भक्ति प्रभु तेरी लाज रखना सदा प्रभु मेरी, लाज रखना सदा प्रभु मेरी
अलीगढ़। जनपद अलीगढ़ में वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर से रथ यात्रा का प्रारंभ हुआ। यह यात्रा अचल सरोवर परिक्रमा मार्ग से अचलेश्वर महादेव मंदिर होती हुई गिर्राज सत्संग सभा मंदिर पहुंची। जहां भक्तों ने बहुत ही हर्ष उल्लास से रथ यात्रा निकाली। रथ यात्रा में भक्ति गीत का भी आयोजन किया गया। जहां भक्तों के चेहरें पर एक अलग चमक दमक नजर आई।
इस दौरान सतीश गुप्ता ,एलडी वार्ष्णेय ,पवन पराग ,बॉबी गुप्ता ,विष्णु कुमार गुप्ता, कन्हैया लाल गुप्ता ,मनोज कुमार गुप्ता ,कृष्णकांत गुप्ता, शुभम गुप्ता ,प्रियांशु गुप्ता ,आदि मौजूद रहे।