चलती इण्डियन आयल की पाईपलाईन पर केंद्र लगाने वाला मास्टर मार्च, पढ़े पूरी जानकारी
हरिद्वार। रुडकी में इण्डियन ऑइल कापरेशन लिमिटेड को 09909246466 द्वारा तहरीर मिली की अज्ञात चोरों द्वारा इंडियन ऑयल कॉपरेशन लिमिटेड के भूमिगत कुरुक्षेत्र रुडकी नजीबाबाद पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन के चैनजः 94.940KM ( आमः चुडियाला मोहनपुर) (GPS. 29.9162484,77.7612298) में पैटोलियम पाइपलाइन में चोरी की जा रही है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं०- 95/2021 धारा 15 पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन्स एक्ट 1962 (भूमि में उपयोग के अधिकार का अर्जन संशोधित एक्ट 2017, धारा 3 लोक सम्पत्ति को नुकसानी निवारण अधि० व धारा 379 /511 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गौरतलब है की लगातार तेल चोरी जैसी घटनाए सामने आ रही थी। जिसके बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को तत्काल अपने पर्यवेक्षण में टीम गठित कर मामले की जाँच करने के आदेश दिए। जिसके बाद अब तक उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश में हुई पूर्व घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए पुलिस ने 14.12.2021 मुखबिर की सूचना पर ग्राम फकरेडा के पास अभियुक्तो को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की। बता दें की घटना का मास्टर माईन्ड अभियुक्त विनित पुत्र रविन्द्र कुमार नि० ग्राम तेजलहेडा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर उ०प्र० बाकि अभियुक्तों के गिरफ्तारी के दिन से ही फरार था। लेकिन उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा कवार्धा छत्तीसगढ़ में अभियुक्त के विषय में जानकारी प्राप्त होने पर एक टीम तत्काल छत्तिसगढ़ के लिए रवाना की गयी। जैसे ही पुलिस टीम छत्तिसगढ कवार्था पहुची अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर छत्तिसगढ से फरार हो गया। पुलिस टीम भी पीछा करते हुए अभियुक्त के स्थाई पते ग्राम तेजलहेडा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर को तेजलहेडा पुलिया तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 की निशानदेही पर उसके कब्जे से इण्डियन आयल की पाईपलाईन पर कट लगाकर पाईप लगाने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया अभिवगणों को समय से सक्षम न्यायालय पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त उपरोक्त से सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया की मैं पहले तेल्डिंग का काम करता था एक दिन संदीप नाम का लड़का व एक अन्य व्यक्ति
1- विनित पुत्र स्व0 रविन्द्र निवासी तेजलहेडा थाना छपार जिला मु०नगर उ०प्र० उम्र 23 1- मु०अ०सं०- 95/2021 धारा 15 पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन्स एक्ट 1962 (भूमि में उपयोग के अधिकार का अर्जन संशोधित एक्ट 2011, धारा 3 लोक सम्पत्ति को नुकसानी का निवारण अधि व धारा 379 /511 भादवि चालानी थाना भगवानपुर हरिद्वार वर्ष
अभियुक्त गणो का आपराधिक इतिहास
2- मु०अ०सं० 720/2021 धारा 379 भादवि व धारा 15,16 पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन्स एक्ट 1962 (भूमि में उपयोग के अधिकार का अर्जन संशोधित एक्ट 2011 धारा 3.4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 1984 व धारा 3,4 विस्फोटक पदार्थ अधि० चालानी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार 3- मु०अ०सं० 791/2021 धारा 379 भादवि व धारा 15,16 पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन्स एक्ट 1962 (भूमि में उपयोग के अधिकार का अर्जन संशोधित एक्ट 2011 धारा 34 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिO 1984 व धारा 3.4
विस्फोटक पदार्थ अधि० चालानी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार 4- मु०अ०स० 284/2021 धारा 379 भादवि व धारा » विस्फोटक अधि0 व धारा % सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधि0 व धारा 15/16 (2) पेट्रोलियम एव मिनरल पाईप लाईन्स एक्ट चालानी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार 5- मु0अ0स0 466/2021 धारा 379 भादवि व धारा » विस्फोटक अधि0 व धारा » सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधि० व धारा 15/16(2) पैट्रोलियम एव मिनरल पाईप लाईन्स चालानी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार 6- मु०अ०स० 250/2021 धारा 427 भादवि व धारा % विस्फोटक पदार्थ अधि0 व धारा 15/16 पैट्रोलियम एंव मिनरल पाईप लाईन्स चालानी थाना सरसावा सहारनपुर 7- मु०अ०स० 317/2021 धारा 427 भादवि व धारा » विस्फोटक पदार्थ अधि० व धारा 15/16 पैट्रोलियम एंव मिनरल पाईप
लाईन्स चालानी थाना सरसावा सहारनपुर
8- मु0अ0स0 390/2021 धारा 427 भादवि व धारा » विस्फोटक पदार्थ अधि० व धारा 15/16 पैट्रोलियम एंव मिनरल पाईप लाईन्स चालानी थाना सरसावा सहारनपुर 9- मु०अ०स० 413/2021 धारा 427 भादवि व धारा % विस्फोटक पदार्थ अधि० व धारा 15/16 पैट्रोलियम एंव मिनरल पाईप लाईन्स अधिo चालानी थाना सरसावा सहारनपुर
10- मु०अ०स० 250/2021 धारा 379/511 भादवि व 15/16 पैट्रोलियम एंव मिनरल पाईप लाईन्स, » विस्फोटक पदार्थ अधि • » सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिo चालानी थाना गागलहेडी सहारनपुर
बरामदगी सामान का विवरण:
1-एक वेल्डिंग मशीन
2- एक वेल्डिंग होल्डर, 3-एक अर्थिंग राड.,
4- वेल्डिंग इलैक्डाड (20 रॉड) 5- एक ड्रिल मशीन
6- एक काले रंग की केबल तार का बंडल जो लगभग 10-15 मीटर लंबा पुलिस टीम का विवरणः 1- SO पी०डी० भट्ट थानाध्यक्ष थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
2- उ0नि0 जहांगीर अली (प्रभारी सीआईयू रुडकी) 3- उ0नि0 विपिन कुमार थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार हरिद्वार 4- उ0नि0 कर्मवीर सिंह थाना भगवानपुर जनपद
5- का0 अशोक (सीआईयू रुडकी)
6- का0 730 करन थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार 7- का0 800 गीतम सिह- थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
8- का0 955 सुधीर कुमार थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार 10- का0 चालक लाल सिंह- थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार