प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर कलां में मिड डे मील शेड का लोकार्पण किया गया
उत्तर प्रदेश। प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर कलां में एनटीपीसी टाण्डा द्वारा मिड डे मील शेड का निर्माण कर लोकार्पण किया गया। इस दौरान विद्यालय में मुख्य अतिथि के तौर पर परियोजना प्रमुख, टाण्डा, बी. सी. पलेई एवं विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि पलेई द्वारा कहा गया कि बच्चों के भोजन करने का स्थान स्वच्छ एवं व्यवस्थित रहेगा तो मनःस्थिति पर अच्छा असर पड़ेगा। यह मिड डे मील शेड धूल, बरसात के समय में भी भोजन के समुचित वितरण और व्यवस्थापन में सहायक सिद्ध होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने इस पुनीत कार्य के लिए एनटीपीसी का आभार प्रकट करते हुए मिड डे मील शेड के महत्व पर अपनी बात रखी।
ध्यान देने योग्य है कि एनटीपीसी बुनियादी शिक्षा को सहज एवं सरल बनाने के लिए अपना पूरा प्रयास करता है। प्राथमिकशालाओं में स्कूल बैग्स और स्टेशनरी का वितरण हो अथवा स्मार्ट क्लास का संस्थापन, एनटीपीसी परियोजना सदैव एक कदम आगे बढ़कर सहयोग करती है। इसके अलावा बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के हेतु ‘‘बालिका सशक्तीकरण मिशन‘‘ एनटीपीसी की महत्वकांक्षी योजना है। इस मिड डे मील शेड का निर्माण शिक्षा के प्रति उसी प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (ऐश हेंडलिंग) सुरेन्द्र कुमार श्रोत्री, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती मृणालिनी, सी.एस.आर. अधिकारी निष्ठा सिंह, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं एनटीपीसी से अनेक वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।