उत्तराखंड

दूसरी शादी पर पत्नी के नहीं मानने पर कर दी हत्या

पहली के रहते हुए दूसरी शादी करना चाहता था आरोपी पति

टीम ने त्वरित समय में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया:: एसएसपी हरिद्वार

पथरी। बीती 1 जून को ग्राम ऐथल में महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृत पड़ी महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया।जिस संबंध में महिला के भाई अजीम द्वारा महिला के पति व उसके भाइयों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा SHO पथरी को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था।

जिस पर खरा उतर कर हरिद्वार पथरी पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर ही दो जून को आरोपी पति जाहिर हसन को ग्राम बुक्कनपुर से दबोचा गया। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। अभियुक्त दूसरी शादी करना चाहता था। पत्नी के न मानने पर अभियुक्त लगातार पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसी बात को लेकर अभियुक्त द्वारा पत्नी का मुंह दबाकर हत्या कर दी। अन्य नामजद की संलिप्तता के संदर्भ में विवेचना जारी है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
जाहिर हसन पुत्र वहीद निवासी ग्राम ऐथल थाना पथरी हरिद्वार

नाम पता फरार अभियुक्त

1- गुलशेर पुत्र वहीद निवासी ऐथल थाना पथरी जनपद हरिद्वार
2- गुलजार पुत्र वहीद निवासी उपरोक्त

पुलिस टीम
1- निरीक्षक रमेश तनवार
2- SSI लोकपाल परमार
3- का0 मुकेश चौहान

Anand Dube

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, 7505953573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *