नाबालिग के अपहरण मामले में पड़ोसी गिरफ्तार
रुड़की। नाबालिग के अपहरण मामले में पड़ोसी को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश कुमार गंगवार ने बताया कि सोतबी चौकी क्षेत्र से छह फरवरी को 16 वर्षीय नाबालिग लापता हो गई थी। परिजनों ने बताया है कि पुत्री को बहला-फुसलाकर पड़ोसी अपने साथ ले गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।
सूचना मिली कि नाबालिग को रुड़की से बाहर ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम ने बस अड्ढे के पास से सावाज पुत्र नईम निवासी बंदा रोड को गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद कर लिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बारू सिंह चौहान, करुणा रौंकली, सिपाही विपिन और समिष्ठा शामिल रही।