रुड़की। कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ 7 को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। विभाग ने कोरोना के इस नए वेरिएंट से निपटने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डॉ. नलिंद असवाल ने इसकी पुष्टि की। बताया कि रुड़की क्षेत्र में कोरोना का टीकाकरण सौ फीसदी हो चुका है। टीका लगवाने के बाद कोरोना के इस नए वायरस से ज्यादा नुकसान की उम्मीद नहीं है। फिर भी विभाग इससे निपटने के लिए अपनी सारी तैयारी कर रहा है।
रुड़की क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र के अलावा सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी स्कूल व आशाओं को भी देहात में लोगों को इसकी जानकारी देकर सतर्क रहने और कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने की हिदायत दी गई है। जहां एक ओर देश कोरोना से छुटकारा मिलने की सोच कर रहा था, तो वहीं दूसरी ओर फिर से बढ़ रहे मामलों ने स्वास्थ्य विभाग से लेकर सरकार तक की चिंताएं बढ़ा दी है। सरकार से लेकर डॉक्टरों की टीम लगातार लोगों को सावधान और सचेत रहने की हिदायत दे रही है। कोरोना के इस नए वैरिएंट के आ जाने से एक बार फिर से देश में हलचल पैदा हो गई है।