न कोई कॉल, न भेजा लिंक, खाते से उड़ाए सीधा दो लाख रुपये
रुड़की। साइबर ठगों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोगों को अब अपने एकाउंट में पैसे रखने पर भी डर लग रहा है, कि कहीं वह भी किसी दिन साइबर ठगी के शिकार न हो जाए। हाल ही में गंगनगर कोतवाली क्षेत्र स्थित प्रेमनगर गली नंबर एक निवासी कुलदीप कुमार के एकाउंट से सीधे दो लाख रुपये उड़ा दिए गए है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि अलग- अलग खातों में रकम ट्रांसफर की गई है। कुलदीप के फोन पर जब दो लाख आठ हजार 900 रुपये निकालने का मैसेज आया तो यह देख कुलदीप के होश उड़ गए, कि इतनी भारी मात्रा में रकम कैसे निकाली गई।
कुलदीप तुरंत बैंक पहुंचा और अपने खाते की सारी डिटेल निकलवाई, जिसमें पता चला कि दो खातों में रकम ट्रांसफर की गई है, जिसके बाद मौके पर ही कुलदीप कोतवाली पहुंचा और मुकदमा दर्ज करवाया। कुलदीप का कहना है कि जिस तारीख पर पैसे उड़ाए गए है, उस तारीख का न तो कोई मैसेज, और न ही कोई कॉल कुलदीप को आई। कुछ दिन बाद ही कुलदीप के फोन पर पैसे निकालने का मैसेज आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।