अब धर्मनगरी की विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं संभालेंगी गंगा घाटों की सफाई और सुंदरीकरण का कार्य
हरिद्वार। धर्मनगरी की विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं अब नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गंगा घाटों की सफाई और सुंदरीकरण का कार्य संभालेंगी, इसके लिए विकास भवन में आयोजित की गई बैठक में निर्णय लिया गया है, साथ ही दिसंबर माह से संस्थाओं द्वारा कार्य को शुरु भी कर दिया जाएगा। हरिद्वार जिले में गंगा घाटों पर जगह- जगह गंदगी के अपार भंडार देखने को मिलते है। देश- विदेशों से पहुंचे लोगों द्वारा यहां पर गंदगी फैला दी जाती है, कोई भी इस गंदगी की ओर ध्यान नहीं देता है, और वहीं गंदगी गंगा में मिलकर गंगा नदी को गंदा करने पर तुली हुई है, लेकिन अब सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के इस ओर की गई पहल से गंगा घाटों को गंदगी मुक्त और सुंदरीकरण योग्य बनाया जाएगा।
सुंदरीकरण में गंगा घाटों पर रंगाई- पुताई से लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम और अन्य कार्य किए जाएंगे। लोगों के बैठने से लेकर स्नान करने तक की पूरी उचित व्यवस्था की जाएगी। हर घाट पर सफाई के साथ ही सुंदरीकरण भी देखने को मिलेगा। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा अपने- अपने हिसाब से गंगा घाटों का बंटवारा किया जाएगा, कि किस के हिस्से में कौन सा गंगा घाट आए, और वहां पर सफाई के साथ सुंदरीकरण का कार्य करे, यह सारी जिम्मेदारी संस्थाएं खुद उठाएंगी।