रुड़की

सांसद बनने पर कल्पना सैनी के समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

रुड़की। निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद रुड़की पहुंची डॉ. कल्पना सैनी का आतिशबाजी और बैंड बाजों के साथ समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर सांसद बनने की बधाई दी।

उत्तराखंड में किसी और दल की ओर से राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित न किए जाने के बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ. कल्पना सैनी निर्विरोध निर्वाचित हो गई। निर्वाचन अधिकारी से प्रमाण पत्र लेने के बाद डॉ. कल्पना सैनी देररात रुड़की पहुंची। रामपुर चुंगी पर पहले से ही एकत्र कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर आतिशबाजी की। इसके बाद रथ में उन्हें सवार करके बैंड बाजों के साथ उनके आवास तक लाया गया। नव निर्वाचित सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने हाईकमान का आभार जताया। कहा कि उन्हें जो सम्मान दिया गया है, वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए कार्य करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

Aanand Dubey

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, (7505953573)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *