गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार हरकी पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
हरिद्वार। आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हरिद्वार हरकी पैड़ी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रखी है। धर्मनगरी में अलग- अलग राज्य के श्रद्धालु पहुंच रखे है, व गंगा में डुबकी लगाकर गुरुजनों का आशीर्वाद ले रहे है। हरिद्वार हरकी पैड़ी के गंगा घाट पर आज सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरु हो गई थी, दूर- दराज के क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंच रखे है।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की टीम तैनात
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम गंगा घाट पर किए गए है। सुबह से ही पुलिस बल की टीम गंगा घाट पर तैनात हो रखी है। मानसूनी सीजन शुरु होने से गंगा का जलस्तर भी बढ़ रखा है, जिसे देख नदी में साइन के निशान लगा दिए गए है। पुलिस टीम द्वारा श्रद्धालुओं को नदी में स्नान करने के लिए नदी के अंदर जाने से साफ तौर से रोका जा रहा है। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए किसी को भी गंगा में अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
धर्मनगरी के बाजार हुए गुलजार
श्रद्धालुओं की भीड़ से धर्मनगरी के बाजार गुलजार हो रखे है। हर जगह पर श्रद्धालुओं की ही भीड़ देखी जा रही है, वहीं कल से सावन माह की कांवड़ यात्रा भी शुरु होने वाली है, जिसे देख पुलिस टीम से लेकर प्रशासन तक अलर्ट मोड़ पर आ रखे है। सुरक्षा से लेकर जरुरी व्यवस्थाएं की जा रही है।