स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पलिया नगर व्यापार मंडल ने कार्यक्रम को बनाया सफल
उत्तर प्रदेश। 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पलिया नगर व्यापार मंडल ( पंजी ) प्रतिनिधि मंडल शाह गुट एवं पलिया नगर सर्राफा एसोसिएशन ( रजि ) द्वारा मेला सिंह चौराह पर कार्यक्रम सफल हुआ। जिसमें पलिया नगर व्यापार के नगर महामंत्री रविडर गुप्ता ( एडवोकेट) एवं रवि गुप्ता , लालता गुप्ता , विशाल गुप्ता, आशीष गुप्ता, आशुतोष गुप्त, शानू गुप्ता ,अनुपम राय, नीलेश गुप्ता,जगदीश गुप्ता, लालाराम गुप्ता, आलोक गुप्ता,सुन्नी गुप्ता, विकास गुप्ता,एवं पलिया नगर युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अविरल शाह ; युवा कोषाध्यक्ष आर्यन गुप्ता, युवा महामंत्री यश नाग. वह पलिया नगर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष अविरल शाह कोषाध्यक्ष रवि वर्मा महामंत्री किशन गोपाल वर्मा (जलालाबादी) आर्यन गुप्ता ,राजकुमार वर्मा सम्त अन्य पदअधिकारी मज़दू रहे।