स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवानपुर विधानसभा के लोकप्रिय नेता सुबोध राकेश ने किया ध्वजारोहण
भगवानपुर। स्वतंत्रता दिवस पर सब देशभक्ति के रंग में रंगे हुए हैं। भगवानपुर स्थित सिकरोढा़ मार्ग के चौराहे पर एवं इदारा इस्लामिया स्कूल ईदगाह कॉलोनी मे भगवानपुर विधानसभा के लोकप्रिय नेता सुबोध राकेश ने ध्वजारोहण किया । मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें महान शहीदों ने अपनी जान न्योछावर कर हमें आजाद कराया हैं।
हम संघर्ष, विद्रोह और भारतीय स्वतंत्रता से लड़ने वाले भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों को याद करते हैं। भारत का स्वतंत्रता दिवस न केवल ब्रिटिश राज के शासन से भारत की आजादी को दर्शाता है, बल्कि यह इस देश की शक्ति को भी दिखाता है। इस शुभ अवसर पर सभी भगवानपुर नगर पंचायत वासी मौजूद रहे।