अघोषित विद्युत कटौती से परेशान लोगों ने मुख्य अभियंता अलीगढ़ को सौंपा ज्ञापन
विद्युत संकट का तत्काल प्रभाव से कराया जाए समाधान
भीषण गर्मी में विद्युत कटौती से गर्मी से मार सहने को मजबूर लोग
अलीगढ़। महानगर में इन दिनों भारी अघोषित व अनियमित विद्युत कटौती हो रही है इस समस्या को लेकर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल व जिलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह एवं शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मुख्य अभियंता अलीगढ़ को संबोधित एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता वीरभद्र सिंह को दिया। ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि अलीगढ के इस विद्युत संकट का समाधान तत्काल कराया जाये अन्यथा कांग्रेसजन सड़कों पर आन्दोलन करने के लिए विवश होंगे। इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है जिसमें विधुत कटौती से सामान्य नागरिकगण भारी कष्ट झेल रहे हैं, इसके साथ साथ लघु उधोगों के ऊपर जोकि पहले से ही बाज़ार की मंदी का शिकार हैं और संकटग्रस्त हो गए हैं जिससे अलीगढ का लघु उधोग ठप होने के कगार पर है।
ज़िलाधय्क्ष सोमवीर सिंह व शहर अध्यक्ष नवेद खान ने कहा कि अलीगढ़ महानगर में इन दिनों भारी अघोषित व अनियमित विद्युत कटौती हो रही है जिससे अलीगढ महानगर की जनता त्राहि त्राहि कर रही है जल्द ही जनता की इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो समस्त कांग्रेसजन विधुत विभागों के ख़िलाफ़ सड़कों पर आन्दोलन करेंगे।
ज्ञापन देने वाले प्रमुख कांग्रेसजनों में ओम प्रकाश , शाहिद खान, कफील अहमद खान, गोपाल मिश्रा, जितेन्द्र कुमार, सुनील कुमार जाटव, डा० अमजद अली सिद्दीकी, शशिकांत वार्ष्णेय, पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, मोहम्मद सलीम टेलर, कृष्णकान्त सिंह, आमिर मुन्तजिर, अयाज़ कुरेशी, शाहबाज़ ज़ियाउद्दीन, कैलाश गौतम, डा० महेश कुमार गोयल, सिकंदर खान, रईस गाज़ी, यामीन खान मेव, ब्रजेश कुमार सविता, शादाब फज़ल, अकील पानवाले, सुमित कुमार कालू, नादिर खान, मोहम्मद अनवार, मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद सलमान, वसीम मलिक, इमरान रफीक, आकाश आर्यन, अतर सिंह, अनुराग प्रताप सिंह, शबाना खान, नुजहत सलीम, राहुल शर्मा अमन चौधरी, मोहम्मद शाहरुख़, सलीम खान, सद्दाम खान, आदि उपस्थित थे।