हरिद्वार उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, बिजली कटौती से छिनी रात की नींद और दिन का चैन
हरिद्वार। उमसभरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल चल रहा है, एक ओर उमसभरी गर्मी के बीच लोगों का जीना हराम हो रखा है, तो वहीं दूसरी ओर बिजली कटौती से लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन छीना हुआ है। हालांकि बीते दिन जिले में बारिश हुई, लेकिन उमसभरी गर्मी से लोगों को कुछ भी निजात नहीं मिली। पूरे आधे शहर की बिजली गुल होने से लोगों की मुसीबतें बढ़ी हुई है। पिछले कई दिनों से जिले में उमसभरी गर्मी के बीच बिजली कटौती हो रही है, हर पांच मिनट बाद यहां से बिजली गुल हो रही है, जिससे लोगों की हालत खराब हो रखी है।
आए दिन लोग आसमान की ओर बारिश होने की आस में देखते है, लेकिन कई दिनों से शुष्क मौसम के चलते यहां पर और अधिक उमस हो रही थी। बीते दिन की बारिश से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन रातों की नींद लोगों की अभी भी उड़ी हुई है। दिन में भी बिजली के कट लगने से लोगों का सुख चैन सब बर्बाद हो ऱखा है।
इस बीच अब सरकारी छुट्टी होने से पूरा परिवार घरों में ही है, जिससे बच्चों को और अधिक परेशानी हो रही है। ज्वालापुर के चौहानान, पीठ बाजार, बहादराबाद, सलेमपुर, कस्साबान, मैदानियान, कोटरावान, कैथवाड़ा आदि बहुत से इलाकों में बिजली कटौती होने से लोगों की मुसीबतें बढ़ी हुई है।