उत्तराखंड में अब चुनाव प्रचार में उतरेंगे PM मोदी, इस दिन करेंगे जनसभाएं
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10, 11 और 12 फरवरी को श्रीनगर, अल्मोड़ा और रुद्रपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आगामी 10, 11 और 12 फरवरी को पीएम मोदी की जनसभाएं होंगी। इस दौरान प्रधानमंत्री श्रीनगर, अल्मोड़ा और रुद्रपुर दौरे पर रहेंगे और यहां जनसभाएं करेंगे. पीएम मोदी 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे विशेष विमान से श्रीनगर पहुंचेंगे।यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे. 11 फरवरी को पीएम अल्मोड़ा और 12 फरवरी को रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।वहीं यूपी सीएम योगी का भी उत्तराखंड के लिए दौरा तय हो चुका है। योगी आदित्यनाथ दस फरवरी को कोटद्वार, खटीमा और रुड़की आएंगे।
वहीं, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद हुई अपनी पहली वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के 14 विधानसभा क्षेत्रों की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र एवं राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों को देश व उत्तराखंड के विकास में डबल ब्रेक लगाने वाली सरकार बताया।उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर हैं।सभी पार्टियों के दिग्गज चुनावी मैदान में कूदे हैं।वहीं, अमित शाह के चुनावी दंगल में कूदने के बाद अब पीएम मोदी भी मोर्चा संभालेंगे।