हरिद्वार पथरी क्षेत्र में जहरीली शराब ने एक और ग्रामीण की ले ली जान
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र की शिवगढ़ ग्राम पंचायत में जहरीली शराब पीने से एक और ग्रामीण की मौत हो गई है, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। जहरीली शराब ने अब तक क्षेत्र के कुल 11 लोगों की जान ले ली है। क्षेत्र में हुई आज की मौत से पहले भी उसी घर के बड़े बेटे की शराब पीने से बीते दो दिन पहले मौत हो चुकी है, वहीं आज एक और बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एक ही घर के दो चिराग जहरीली शराब पीने से बुझ गए है। बीते दिन यहां पर तीन और मौते हुई है, जिससे अभी तक मौत का कुल आंकड़ा 11 पर पहुंच गया है।
क्षेत्र में उन्हीं लोगों की मौत हो रही है, जिन्होंने जहरीली शराब पी थी, आज मरने वाले व्यक्ति को पहले खून की उल्टियां हुई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन यहां पर उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इस बीच खबर सामने आई है, कि मरने वाले व्यक्तियों को पहले खून की उल्टियां ही हो रही है, इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उनकी मौत हो जा रही है।
क्षेत्र में जहरीली शराब से लगातार मौतें हो रही है। शराब के जहरीला होने की वजह है, कि उसमें ऐथेनॉल की मात्रा ज्यादा है, जिसके कारण वह जहरीली बन गई है। हरिद्वार में पंचायत चुनाव जल्द ही होने वाले है, जिसके चलते चुनाव में प्रत्याशियों की ओर से कच्ची शराब बांटी जा रही है, वहीं यह कच्ची शराब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। आज एक और ग्रामीण की मौत से गांव में कोहराम छा गया है।