पुलिस और प्रशासन ने की दो सगे भाइयों की चार करोड़ 57 लाख रुपये की संपत्ति जब्त
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में अपराधियों पर पुलिस और प्रशासन शिकंजा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। बीते सोमवार को अपराध से अर्जित दो सगे भाइयों की चार करोड़ 57 लाख रुपये की संपत्ति को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नगर कोतवाली क्षेत्र में अमिलिया कला निवासी शशि वीर सिंह उर्फ गोलू और राहुल उर्फ प्रवीण सिंह के विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हो रखे हैं। दोनों भाईयों के खिलाफ गैंगेस्टन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। जहां जिले के मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता ने पुलिस की रिपोर्ट पर अपराध अर्जित संपत्ति को कुर्क करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद डीएम का आदेश मिलने के बाद बीते सोमवार को एसडीएम सदर सीपी पाठक और सीओ राधवेंद्र चतुर्वेदी ने नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ चुनहा पयागपट्टी क्षेत्र में पहुंचे जहां पर दोनों भाइयों की काफी संपत्ति थी। प्रशासन ने शशि वीर सिंह उर्फ गोलू और राहुल उर्फ प्रवीण सिंह की चार करोड़ 57 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त कर दिया।