प्रतिबंधित इंजेक्शनो और टैबलेट के साथ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
रुड़की। पुलिस ने 25 प्रतिबंधित इंजेक्शनों और 28 टैबलेट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान के तहत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रविवार रात को चेकिंग के दौरान मेहवड कलां श्मशान घाट के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति हाथ में पन्नी पकड़े कलियर की तरफ आता दिखाई दिया। व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस को शक होने पर पीछा कर व्यक्ति को पकड़ लिया। व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से 25 प्रतिबंधित इंजेक्शन और 28 टैबलेट बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजय चौधरी निवासी गणेशपुर रुड़की बताया। बरामद इंजेक्शनों और टैबलेट को ड्रग्स इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा के मोबाईल पर वाट्सअप किया गया। ड्रग्स इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा ने उक्त इंजेक्शन और टैबलेट को एनडीपीएस ऐक्ट की श्रेणी में होना बताया। उन्होंने बताया आरोपी इन इंजेक्शनों और टेबलेट को कलियर में बेचने के लिए लाया था। पुलिस ने आरोपी संजय चौधरी निवासी गणेशपुर के खिलाफ के एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।