सुल्तानपुर। धनपतगंज बाजार में कैस्ट्रोल कंपनी के नाम से नकली मोबिल ऑयल बनाकर उसे बेचा जा रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने इसका भंडाफोड़ किया है। नकली मोबिल ऑयल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने इसमें दो लोगों को हिरासत में लिया है, साथ ही एक ड्रम में तैयार किया गया 125 लीटर का मोबिल ऑयल भी बरामद किया है। यह ऑयल 83 अलग- अलग डिब्बों में बंद था, और इन पर कैस्ट्रोल कंपनी का स्टीकर भी लगा हुआ था।
मामले की सूचना पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने धनपतगंज बाजार की दुकानों पर छानबीन करना शुरु कर दिया, इस बीच एक शख्स दुकान छोड भागने लगा, जिस पर पुलिस की नजर पड़ी, तो पुलिस ने तुरंत ही व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। व्यक्ति की दुकान पर पहुंचने के बाद पुलिस ने जांच की तो जांच के दौरान व्यक्ति का पूरा भंडाफोड़ हो गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथ एक दूसरा व्यक्ति भी नकली मोबिल ऑयल बनाने में मदद करता है, जिसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी की दुकान पर भी छापा मारते हुए उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।