हरिद्वार। जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है, जिस पर अब जिले के नए कप्तान अजय सिंह ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है, हरिद्वार जिले में नशे की चपेट में सबसे ज्यादा युवा वर्ग आ रहा है। युवा वर्ग देश का भविष्य है, लेकिन नशे की चपेट में आकर युवा अपने आप को खत्म कर रहा है, इसे देख अब पुलिस ने अलर्ट मोड़ पर आकर नशा विरोधी अभियान शुरु कर दिया है। इस अभियान के चलते पुलिस द्वारा उन तमाम लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, जो नशे की चपेट में आ रहे है, या फिर नशे का कारोबार कर रहे है। इसी अभियान के साथ पुलिस ने चार महीने के अंदर ही 204 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, वहीं इस अभियान के साथ पुलिस ने अपने कदम और भी तेज कर दिए है, और जिले को नशे से मुक्त करने की ठान ली है।
हालांकि पुलिस द्वारा हर बार नशा तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया जाता है, लेकिन बावजूद इसके तभी भी कोई कामयाबी पुलिस के हाथ नहीं लगती, किंतु अब पुलिस ने चार माह के अंदर 204 आरोपियों को गिरफ्तार कर इस अभियान को बढ़ावा दे दिया है। जब जिले से नशा तस्करों को खात्मा होगा, तभी जिले को नशा मुक्त बनाया जा सकता है। अधिकांश तौर पर छोटे नशा तस्कर सलाखों के पीछे पहुंच चुके है, लेकिन बड़े तस्कर अभी भी पुलिस की गिरफ से दूर है। उन पर भी पुलिस की नजरें तेज हो रखी है। समाज का भला और युवा वर्ग को सही राह दिखाने के लिए बड़े नशा तस्करों का गिरफ्तार होना जरुरी है।