गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस, खुफिया विभाग सतर्क
रुड़की। गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस और खुफिया विभाग ने सुरक्षा चाक चौबंद कर ली है। बाहरी लोगों के सत्यापन को अभियान चलाया जा रहा है। सीमा पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। ग्राम सुरक्षा समितियों से भी पुलिस ने सहयोग की अपील की है। पुलिस एवं खुफिया विभाग ने गणतंत्र दिवस को लेकर अभी से अलर्ट हो गया है। पुलिस ने बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए अभियान शुरू कर दिया है। वहीं खुफिया विभाग की टीम भी अपने स्तर से विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।
शैक्षिक संस्थानों के छात्रों और अध्यापकों के बारे में जानकारी हासिस की जा रही है। गन्ना कोल्हू और ईंट भट्टों के मजदूरों और कर्मचारियों का सत्यापन किया जा रहा है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस ने गश्त तेज कर दी है, वहीं रुड़की क्षेत्र में भी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है।