गोकशी में फरार आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस की दबिश
रुड़की। गोकशी के मामले में फरार आरोपी की तलाश को पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी। घर से आरोपी फरार है। उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वायड के उप निरीक्षक आशीष कुमार, सुनील सैनी, राजेंद्र और प्रवीण खत्री को सूचना मिली कि भारत नगर में फहीम कुरैशी मीट की दुकान में गोमांस बेचने की तैयारी कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी फहीम कुरैशी निवासी सती मोहल्ला इमली रोड को धर दबोचा था। मौके से करीब 112 किलो गौमांस और कटान उपकरण बरामद किए थे।
पूछताछ में फहीम कुरैशी ने बताया था कि साथी सलमान निवासी कलियर के साथ मिलकर जंगल में गोकशी की थी। जिसको दुकान पर बेचने की तैयारी चल रही थी। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि गोकशी में फहीम कुरैशी निवासी सती मोहल्ला इमली रोड और सलमान निवासी कलियर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था। सलमान की तलाश की जा रही है।