हरिद्वार में नशा करने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक, थाना बुलाकर जमकर हुई परेड
हरिद्वार। जिले में नशे के बढ़ते कारोबार और नशेडियों को देख पुलिस ने एक नया अभियान चलाया है, जिसका असर बहादराबाद थाने में दिखाई दिया। बहादराबाद थाना क्षेत्र के आसपास नशा कर रहे व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोतवाली पहुंचाया, और उसके बाद काउंसलिंग करके नशा जमकर परेड करवाई। पुलिस की इस नई मुहिम से लग रहा कि जल्द ही जिले में खुलेआम हो रहे नशे के व्यापार पर रोक लगेगी। पुलिस के इस नए अभियान में पूर्व में नशे में लिप्त हो रखे व्यक्तियों को थाना बुलाकर ड्रग्स व अन्य नशीले पदार्थ बेचने वालों के बारे में उनसे जानकारी ली गई, साथ ही उन्हें भी कहा गया कि यदि कोई भी नशीले पदार्थ बेचते हुए दिखे तो उसकी सूचना तत्काल प्रभाव से पुलिस को दे, वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नशेड़ियों को ग्राउंड में खड़ा करके नशा न करने के जागरुक किया गया, साथ ही शपथ भी दिलाई गई कि वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे।
पुलिस द्वारा सख्त निर्देश दिए गए है कि यदि कोई भी व्यक्ति खुलेआम नशा करता हुआ, या बेचता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही काउंसलिंग के माध्यम से ड्रग्स बेचने वालों का पता भी लगाया जा रहा है। जिले में नशा तस्करी के मामलों को कम करने के लिए पुलिस लगातार नए कदम उठा रही है, पुलिस का सहयोग करने के लिए सभी को भी कार्यरत होने की जरुरत है, जिससे जिले को नशा मुक्त बनाया जा सके। आज के युवा अपने आप को नशे में लीन करके अपनी जिदंगी बर्बाद कर रहा है। युवाओं का भविष्य बचाने के लिए नशे का खात्मा होना जरुरी है।