सुल्तानपुर। जिला महिला अस्पताल में एक प्रसूता की मौत होने से जमकर बवाल खड़ा हो गया है, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर महिला की मौत का आरोप लगाया है, साथ ही परिजनों द्वारा अस्पताल चिकित्सक और स्टॉफ के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की जा रही है, वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि महिला के गर्भ में ही शिशु की मौत होने से उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिस कारण महिला की मौत हो गई। दोनों पक्षों में जमकर बहस हो रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। दरअसल शहर के पांचोपीरन निवासी निकहत खातून पत्नी मोसीन खां गर्भवती थी, सुबह लगभग 10 बजे के आसपास महिला को प्रसव की पीड़ा शुरु हो गई, जिसके बाद परिजन महिला को लेकर महिला जिला अस्पताल पहुंचे। इस बीच परिजनों ने आरोप लगाया कि निकहत की तबीयत बिगड़ने लगी थी, और डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
परिजन निकहत को लेकर शहर के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने निकहत को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव लेकर महिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने वहां पर जमकर हंगामा शुरु कर दिया। बढ़ते विवाद के चलते सीएमएस डॉ वीके सोनकर द्वारा पुलिस को बुलाया गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को जाना, और मामला शांत कराने का पूरा- पूरा प्रयास किया, लेकिन मृतका के परिजन अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े है। पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।