हरिद्वार अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने की पथरी शराब कांड में मृतकों के परिजनों से मुलाकात
हरिद्वार। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी महाराज ने पथरी क्षेत्र में हुए शराब कांड में दुख जताते हुए पथरी क्षेत्र पहुंचकर शराब कांड से पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर दुख व्यक्त किया। इस दौरान उनके साथ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व लोग भी मौजूद रहे। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर, उनको हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया, साथ ही फुलगढ़, शिवगढ़, दुर्गागढ़ में पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री वितरित की। वितरित सामग्री में आटा, चावल, तेल, दाल आदि थे। इस दौरान अध्यक्ष रविंद्रपुरी ने कहा कि जो हुआ वह बहुत ही बुरा घटित हुआ है, उसे बदला तो नहीं जा सकता, लेकिन अब हालातों को सुधारा जा सकता है।
उन्होंने लोगों से कहा कि कोई भी अब कच्ची शराब को सेवन न करे, यदि कोई आप को शराब देता भी है, तो उसे साफ तौर से मना कर दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद क्षेत्र के लोगों के साथ खड़ा है, व लोगों की हर संभव मदद करेगा। जो परिषद से बन पाएगा, वह करेगा। प्रशासन भई पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है, सीएम धामी अब खुद मामले की निगरानी कर रहे है। दोषियों को उचित सजा दी जाएगी।