सुल्तानपुर

यात्रियों की सुविधा के लिए बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बना गोवंश तस्करी का नया केंद्र, चार बार पकड़े गए गोवंश से भरे वाहन 

सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे गोवंश तस्करी का नया केंद्र बन गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए बना यह मार्ग अब अपराधियों का पसंदीदा रूट बन चुका है। पिछले तीन महीनों में यहां चार बार गोवंश से भरे वाहन पकड़े गए हैं।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किमी 147 पर बिरसिंहपुर गांव के पास पुलिस ने एक कंटेनर को रोका। चालक पुलिस को देखकर डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में भाग निकला। टायर फटने से वाहन रुक गया और चालक मौके से फरार हो गया। कंटेनर से 25 गोवंश बरामद किए गए।

इससे एक दिन पहले जयसिंहपुर के टांडा-बांदा नेशनल हाईवे पर एक और कंटेनर पकड़ा गया। इससे 32 गोवंश बरामद हुए, जिनमें तीन घायल थे। दोनों मामलों की सूचना गाजियाबाद के गौरक्षक सुमित शर्मा ने दी।

दिसंबर में दोस्तपुर थानाक्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक से 25 गोवंश (14 सांड और 11 गायें) बरामद किए गए। पिछले साल फरवरी में धनपतगंज में एक ट्रक पलटने से 5 गोवंश की मौत हो गई और 13 घायल हुए। इसी माह में एक अन्य ट्रक से 22 गोवंश बरामद हुए, जिनमें 2 की मौत हो चुकी थी।

इन घटनाओं ने पुलिस और यूपीडा की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक्सप्रेस-वे पर निगरानी बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

Anand Dube

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, 7505953573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *