पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता में राणा प्रताप पीजी कॉलेज की टीम रही विजेता
सुल्तानपुर। पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता में राणा प्रताप पीजी कॉलेज की टीम ने अपने नाम शानदार जीत दर्ज कर ली है, पीजी कॉलेज की टीम ने अवध विश्वविद्यालय परिसर की टीम को 17-13 के अंतर से हराया है। राणा प्रताप पीजी कॉलेज की टीम अपने नाम जीत दर्ज करने के बाद काफी खुश नजर आ रही थी, वहीं विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता में संचालन डॉ. प्रभात श्रीवास्तव व कमेंट्री संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. अमित तिवारी ने किया, और महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव असिस्टेंट प्रोफेसर बृजेश कुमार सिंह ने सभी लोगों का स्वागत किया।
आपको बता दें कि बीते दिन राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालयी पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कई क्षेत्रों की टीम का स्वागत किया गया था, लेकिन खेल शुरु होने के समय सिर्फ दो ही टीमों का यहां पर पंजीकरण हो पाया, जिसके चलते फाइनल मुकाबल राणा प्रताप पीजी कॉलेज और अवध विश्वविद्यालय परिसर की टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में राणा प्रताप पीजी कॉलेज की टीम विजेता रही, और अवध विश्वविद्यालय परिसर की टीम को उपविजेता का खिताब मिला।