भगवानपुर आंगनबाड़ी केंद्र में तीन महीने से नहीं मिला राशन, लोगों में उत्पन्न हुआ रोष
भगवानपुर। आंगनबाड़ी केंद्र में तीन महीने से राशन का वितरण नहीं किया गया है, जिसके चलते लोगों में काफी रोष उत्पन्न हो रखा है, जहां हर महीने चार से पांच तारीक के बीच में आंगनबाड़ी केंद्र में राशन वितरित कर दिया जाता था, वहीं बीते तीन महीने से केंद्र में राशन वितरित तो दूर की बात राशन आया तक नहीं है। आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिला, बूढ़े बुजूर्ग और छह वर्ष तक के बच्चों को राशन वितरित किया जाता है। राशन के तौर पर लोगों को दलिया, मोटा अनाज, गुड़, चना, बिस्कुट के पैकेट आदि का वितरण किया जाता है, लेकिन तीन महीने से आंगनबाड़ी में किसी भी प्रकार की राशन का वितरण नहीं हुआ है। अब सवाल यह उठता है, कि तीन महीने का समय हो चुका है, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र में राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है, ऐसा क्यों?
इस सवाल के जवाब की तलाश में जब सुपर भारत की टीम ने डी. पी. ओ से बात की, तो डी. पी. ओ द्वारा इस सवाल के जवाब में बताया गया कि हमारे पास बजट ही नहीं है। अब बिना बजट के राशन वितरित कैसे किया जा सकता है। अर्थात बजट न होने की वजह से भगवानपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है। यह मामला कब तक ऐसे ही चलेगा, आखिर कब तक बजट न होने का बहाना बनाकर राशन वितरित नहीं किया जाएगा। लोगों में भी इस बात को लेकर भारी रोष उत्पन्न हो रखा है।