पढ़िए उत्तराखंड पुलिस का यह शर्मसार करने वाला मामला, देखे वीडियो
हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस का शर्मसार करने वाला ये वीडियो आपको विचलित कर सकता है। दशहरे के अवसर पर हरिद्वार में एक परिवार गंगा स्नान करने गया हुआ था। तपतपाती गर्मी जब बच्चों ने पानी माँगा तो उन्होंने अपनी गाड़ी हरिद्वार के पास ज्वालापुर में साइड खड़ी कर पानी ख़रीदा। तभी वहाँ उत्तराखण्ड पुलिस के दो जवान पहुँचे गाड़ी का चालन काट दिया। इस दौरान गाड़ीं मालिक ने बच्चों को पानी पिलाने की बात कहते हुए चालन ना काटने की बात कही। पुलिसकर्मियों ने परिवार के साथ अभद्रता की, जिससे वहाँ मौजूद लोगों ने परिवार के साथ अभद्रता का विरोध किया । इस पर नाराज़ पुलिसकर्मियों ने अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाकर सरेराह सड़क के बीचोंबीच लात घूसों से मारपीट करते हुए परिवार के मुखिया को गाड़ी में डालकर थाने ले गये।
पिता दिवस पर बेरहमी से पिटाई होते देख बेटी पुलिसकर्मियों के सामने गिड़गिड़ाती रहीं लेकिन बेरहम पुलिस को बेटी -बेटा और पत्नी पर दया नहीं आयी। क्या ऐसे बेरहम दबंग पुलिसकर्मियों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोई एक्शन लेंगे या श्रद्धालुओं के साथ हुई बर्बरता को देखकर चुप रहेंगे।