हरिद्वार

हरिद्वार जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड के कमरे को बनाया गया रिकॉर्ड रुम, मरीजों की बढ़ी परेशानी

हरिद्वार। जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड के कमरे को रिकॉर्ड रुम बना दिया गया है, जिसके बाद से मरीजों की समस्याएं बढ़ने लग गई है, जिला अस्पताल हरिद्वार में पहले ही प्राइवेट वार्ड की संख्या कम है, और अब इसके एक और कमरे को रिकॉर्ड रुम बनाने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। आपको बता दें कि जिला अस्पताल में हर दिन हजारों की संख्या में मरीज आते है, जिसमें काफी मरीजों को भर्ती भी किया जाता है, लेकिन अस्पताल के पास पहले ही प्राइवेट वार्ड में सिर्फ 10 कमरे थे, जिसमें से तीन कमरों को पहले ही ओपीडी बना दिया गया था, वहीं अब एक और कमरे को रिकॉर्ड रुम बना लिया गया है, जिससे मरीजों के लिए अब केवल 6 ही कमरे बचे है।

ऐसे में अब मरीजों को प्राइवेट वार्ड के लिए जूझना पड़ रहा है। जिला अस्पताल 70 बेड वाला बनाया गया है, लेकिन इसमें सिर्फ 10 ही प्राइवेट वार्ड है, वहीं अब इनकी संख्या भी घटकर 6 हो गई है। अस्पताल में जगह का अभाव चल रहा है, जिसके कारण प्राइवेट वार्ड में भी ओपीडी व रिकॉर्ड रुम बनाए गए है। अस्पाल में प्राइवेट वार्ड के लिए पहले ही अफरा तफरी मची रहती थी, वहीं अब तो वार्ड की संख्या ही कम हो गई है, जिसके चलते लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है।

Aanand Dubey

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, (7505953573)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *