हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा एक व्यक्ति की हुई मौत, चार घायल
हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हुई। जहां इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जबकि एक की हालत गंभीर होने के वजह से उसको ऋषिकेश एम्स में रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार यह घटना बीते रविवार देर रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जब कनखल में बूढ़ी माता मंदिर तिराहा के पास आईटीआई के बाहर तेज रफ्तार से आ रही बाइक सामने से आ रही दो स्कूटी से टकरा गई। जिसमें की एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस वहां मौके पर पहुंची और पुलिस सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान मानव शर्मा नाम के लड़के की मौत हो गई।
जबकि अविरल यादव निवासी गणपति धामा फेस दो, मनीष ठाकुर निवासी ए-दो विष्णु गार्डन, आशु निवासी निकट कोतवाली ज्वालापुर खालसा डेरी, गोलू उर्फ आकाश निवासी विष्णु गार्डन घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भेजा गया। गोलू की हालत गंभीर होने पर उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।