सुल्तानपुर में रोड़वेज बस ने मारी साइकिल सवार किशोर को टक्कर
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर के गुप्तारगंज कस्बे में बीते दिन मोपेड पर सवार व्यक्ति को बचाने की वजह से सवारियों से भरी हुई बस ने साइकिल सवार किशोर को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान बस पलटने से तो बच गई परंतु साइकिल सवार को गंभीर चोट आ गई जिसके बाद किशोर को पास के जिला अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बीती दिन करीब 11 बजे रोड़वेज से अनुबंधित एक बस सवारियों को लेकर जा रही थी तभी वहां पर एक मोपेड सवार सामने से आ गया और उसको बचाने के चक्कर में बस ने सड़क किनारे जा रहे साइकिल सवार किशोर को टक्कर मार दी। जहां बस की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक आयुष मिश्रा पुत्र सुशील मिश्रा निवासी पूरे नीलकंठ गुप्तारगंज गभीर रुप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। आयुष की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।