उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग, मंदाकिनी नदी में फंसे छात्रों का एसडीआरएफ ने किया सफल रेस्क्यू

देहरादून।  थाना अगस्त्यमुनि द्वारा अवगत कराया गया कि विजय नगर डिग्री कॉलेज के पास नदी में 02 कॉलेज के छात्र फंसे हुए है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट अगस्तयमुनि से मुख्य आरक्षी आशीष डिमरी के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचकर पता चला कि उक्त छात्र विजय नगर डिग्री कॉलेज में अध्यन करते है। जो कि मंदाकिनी नदी में स्नान हेतु चले गए। नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण उक्त दोनों छात्र नदी के बीच में फंस गए। एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित रेस्क्यू कर उक्त दोनों छात्रों तक रस्सी के माध्यम से लाइफजेकेट व लाइफ बोया पहुंचाया गया। उसके उपरांत उक्त छात्रों को लाइफ जैकेट पहनने के पश्चात उन्हें रोप रिवर रेस्क्यू कर नदी के किनारे तक लाया गया।

छात्रों का विवरण :-

01. सुमन पुत्र विनोद निवासी डांगी अगस्त्यमुनि, BA द्वितीय वर्ष में अध्यानर्त।

02.अंकुश रावत पुत्र पुष्कर सिंह निवासी रावड़ी अगस्त्यमुनि, Bsc द्वितीय वर्ष में अध्यानर्त।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में आशीष डिमरी, धीरज, मुकेश, नंदन, नवीन, चालक विपिन सिंह शामिल रहे।

Aanand Dubey / Sanjay Dhiman

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, 7505953573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *