गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
रुड़की। रुड़की और पूरे देहात क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बम निरोधक दस्ते ने कई जगह चेकिंग की। पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर पुलिस की सतर्कता बढ़ जाती है। रुड़की और इससे सटे देहात क्षेत्र में पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बम निरोधक दस्ते ने बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, कोर्ट परिसर सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों को खंगाला। पुलिस लगातार होटलों में चेकिंग कर रही है। बस अड्डे और रेलवे स्टेशन का कोना-कोना खंगाला गया। यात्रियों के सामानों की भी जांच की गई। इस दौरान यात्रियों से भी अपील की गई कि वह किसी संदिग्ध वस्तु के दिखने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें।
पुलिस होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर नजर बनाए हुए हैं। होटल संचालकों को बिना आईडी किसी को भी कमरा नहीं देने को कहा गया है। सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की लगातार नजर बनी हुई है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व को लेकर पुलिस टीमें लगातार अपना काम कर रही हैं। सार्वजनिक जगहों पर बम निरोधक दस्ते ने चेकिंग की। बताया कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी कोतवाल, थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए लगातार नजर बनाए रखने को कहा गया है।