पुत्रवधू को घर में अकेला देख ससुर ने की अश्लील हरकत, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में बहु और ससुर के रिश्ते को तार- तार करने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटी समान पुत्रवधु के साथ ससुर ने अश्लील हरकतें की, वहीं पुत्रवधु के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी ससुर द्वारा दी गई। ससुर और बहु के रिश्ते को जहां बाप- बेटी के रिश्ते से जोड़ा जाता है, तो वहीं इस कलयुगी ससुर की अश्लील हरकतों ने इस रिश्ते का भी नाम खराब कर दिया है। युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। तहरीर देते हुए युवक ने पुलिस को बताया कि उसके पिता आगरा के जेल में बंद हो चुके थे, पूर्व में उन पर कोई केस चल रहा था, जिसकी सुनवाई के बाद से वह जेल में बंद थे, वहीं जून 2022 में जेल से रिहा होने के बाद वह घर आए।
घर पर उसकी पत्नी अकेली रहती है, दिन में वह अपनी ड्यूटी पर निकल जाता है, जिसके चलते घर पर पत्नी अकेली रहती है। अब हैवान ससुर की निगाहें अपनी पुत्रवधु पर जा टिकी, और बहु को घर में अकेला देख उसके साथ अश्लील हरकतें करने लग गया। जब पुत्रवधु ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ससुर ने पुत्रवधु को जान से मारने की धमकी दी। शाम को जब युवक घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने उसे सारा सच बता दिया, जिसके बाद युवक ने अपने आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है।