कलियर बेडपुर के जंगल में धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी का खनन
बेडपुर। जंगल से निडर होकर ठेकेदार धड़ल्ले से सरकार के सारे मानको को तोडते हुए मिट्टी का खनन बेखौफ कर रहे है, जहां पर स्थानीय पुलिस व खनन अधिकारी भी आंखो के सामने यह सब होते हुए नजर अन्दाज करते हुए नजर आ रहे है। कोई कार्रवाई इस अवैध कार्य पर होती नजर नहीं आ रही है। मिट्टी के भरे बम्परों के चलने से धूल के कारण वातावरण प्रभावित हो रहा है। धूल के कारण सभी जीवों को सांस लेने लेने में दिक्कत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, परन्तु सभी अधिकारी अपनी ऐश मे मस्त है।
जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खासतौर पर मिट्टी के खनन के लिए यह बयान दे रखा है कि अगर कोई भी किसी भी तरह का खनन कार्य करता हुआ मिला उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है। पूरे दिन मिट्टी से भरे बंपर धड़ल्ले से मिट्टी को ले जाते हुए नजर आए।
अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता
इसी तरीके से भगवानपुर रायपुर सिसौना गांव जिला हरिद्वार मैं भी खनन माफियाओं का खनन धड़ल्ले से चल रहा है। सिसाना गांव के पीछे खनन माफियाओं का नदियों में से धड़ल्ले से खनन चल रहा है।