झबरेड़ा थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने संत रविदास मंदिर में घुसकर अंबेडकर की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त
रुड़की। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भिस्ती पुर गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने संत रविदास मंदिर में घुसकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना का पता आज सुबह चला, जिसके बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। सूचना पाकर अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।