भगवानपुर विधानसभा में बसपा के प्रत्याशी सुबोध राकेश को मिला जनता का समर्थन
उत्तराखंड। विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है। वैसे वैसे प्रत्याशी जनता के बीच जाकर उनके समर्थन की मांग कर रह है। बता दें की भगवानपुर विधानसभा में बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश को कांग्रेश व भाजपा से आए हुए लोगों का भरपूर समर्थन मिला। समर्थको ने फूलमालाएं पहनकार उनका स्वागत किया। बता दें की भगवानपुर में समर्थन सभा का आयोजन किया गया था। सभा में आए हुए लोगों का कहना है की सुबोध राकेश ही जनता के लिए सच्चा हितैषी है।
खबर के मुताबिक भगवानपुर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने मेन बाजार मे स्थित शिव मंदिर में भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर की अपनी जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की। जिसके बाद उन्होंने समर्थन सभा का संबोधन कर लोगो से वोद देने की अपील की। इसके बाद उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा की बसपा सरकार उनके फायदे के लिए ही काम करेगी। अगर बसपा सत्ता में आती है तो विकास के लिए बड़े बदलाव करने की भी बात कही।