उत्तराखंड

वैलेंटाइन डे पर शांतिभंग करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई 

देहरादून। वैलेंटाइन डे पर किसी ने शांति भंग करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। पार्क और अन्य जगहों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। हल्का दरोगा और चेतक को क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। हिन्दू संगठन वैलेंटाइन डे का विरोध करते हैं। सालों पूर्व एक संगठन 14 फरवरी को हाथों में हथियार लेकर शहरभर में घुमा था। पुलिस ने लाठी-डंडे और कार को कब्जे में लिया था। कोतवाली में भी संगठन के पदाधिकारियों समेत अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि कोतवाली प्रभारियों को शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी होगी:  कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों से भी पुलिस शहर की निगरानी करेगी। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या विवाद की आशंका बनती है तो पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी। एक टीम कंट्रोल रूम से शहर में लगे कैमरों को चेक करती रहेगी।

कानून हाथ में न लेने की अपील:  इस दिन होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थानों पर मारपीट और छेड़छाड़ जैसी घटनाएं भी सामने आती रही हैं। इनको रोकने के लिए पुलिस ने अपील की है कि कोई भी कानून हाथ में न लें। यदि किसी भी चीज से कोई परेशानी है तो वह पुलिस को सूचित करें। पुलिस मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई करेगी।

Anand Dube

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, 7505953573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *